मच्छर शाम के समय सिर के ऊपर क्यों भिनभिनाते हैं?

कौन सा मच्छर खून पीता है?

इस मामले में नर मच्छर शांत होते हैं, मादा मच्छर खून को पीती हैं। वैसे तो मादा दूसरो जानवरो में शांत होती हैं परन्तु इसमें अलग है।
मच्छर शाम के समय सिर के ऊपर क्यों भिभिनाते हैं?
ये मच्छर इंसानों के पसीने की दुर्गन्ध को पसंद करते है जो इन्हें नशीला बनाता है जिससे यह पता चलता है कि जिस भी इंसान के उपर ये उड़ते हैं वह इंसान के शरीर से पसीने कि बदबू  या उसके सिर पर गंदगी है। इससे बचना है तो आपको हमेशा स्वच्छ रहना चाहिए। रही शाम को इसलिए लगता है क्योंकि अधिकतर सभी लोग सुबह स्नान कर लेते हैं और शाम तक उनके शरीर से पसीने दुर्गन्ध आने लगती है।
Subscribe this channel for instresting knowledge. Thank you very for seeing this post.

Comments

Popular posts from this blog

Institute of Engineering and Rural Technology , Prayagraj (Allahabad)

मुफ्त में NCERT की बुक इस लॉकडाउन में